आमंत्रण -एक स्वस्थ व आनंद से परिपूर्ण जीवन को जीने के लिए

कितनी सहज कितनी सरल - एक शुद्धिकारक शक्ति Live Online REIKI Seminar

LEARN ONLINE REIKI

रेकी ईश्वरीय कृपा शक्ति से छलकने वाला वह अमृत कलश है, जिसकी एक बूंद को भी पीकर पचा लिया तो हम अपनी आंतरिक तथा बाह्य बाधाओं को लांघकर स्वतंत्रता के आकाश में विचरण करने लगते है. रेकी का हमारे जीवन में प्रवेश होने पर संकल्प विकल्प से भरे हमारे कष्टदायी जीवन को एक परम सुखदायी मोड़ मिल जाता है. रेकी जीवन में कई अमूल्य व अचूक परिवर्तन लाकर कष्टदायी जीवन को एक स्वर्णिम जीवन में परिवर्तित कर देती है. संपूर्ण जीवन को एक नई दृष्टि देती है रेकी उर्जा.
रेकी के अमृतपान से ही आपके अंदर नयापन, ताजगी और दिव्य सौंदर्य दमकता है. रेकी आपकी इच्छाओं को पूर्ण करेगी और उसके कारण आप अपने सही अस्तित्व को पहचान पायेंगे आप एक रत्ती प्रयत्न करेंगे तो एक हिमालय जैसी कृपा आपको संबल रूप में प्राप्त हो जाएगी .
इस यात्रा में रेकी उर्जा आपको हर कदम धन्य करती रहेगी.

LIVE ONLINE REIKI

आज के युग में जहाँ हम अपनी तनावग्रस्त दिनचर्या में चाहकर भी नियमित नहीं रह पाते, ऐसे में हमें रेकी जैसे सरल एवं असरदार साधन की बहुत सख्त जरूरत है। जो हमारे अन्दर ऊर्जा के स्तर को नियंत्रित रखेगा। हम दिव्य उर्जा को अनवरत रुप से अुनभव करते रहे और अंतस से होनवाले स्वास्थ्य और आनंद की स्थिति में सदा रह पाए यही रेकी का लक्ष्य है. रेकी की यह प्रक्रिया अपने आप में बडी ही रोचक, बडी ही क्रियाषील होती है. दिव्य योग में अलग अलग अध्यात्मिक अभ्यास है जिनके करने से हम अपने अंतस में और अधिक खुलेपन का अनुभव करते है जिससे हम अध्यात्मिक षक्ति को और भी ज्यादा अनुभव कर पाते है. रेकी अभ्यास का उद्देष्य हमें षुद्ध करना है ताकि हम अपनी सीमित प्रवृत्तियों से मुक्त हो कर दिव्य उर्जा को अनुभव कर सकें. स्वस्थ व संतुलित षरीर एक ऐसी महानतम संपत्ति है जिसका एक व्यक्ति स्वामी बन सकता है. अच्छा स्वास्थ्य हमारी अंतस निधि है. हमारे संसार की संरचना करनेवाले सभी तत्वों एवं षक्तियों में, हमारा मन एवं षरीर ऐसा तत्व है जो अत्यंत महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है. वास्तव में, मन एवं षरीर को षुद्ध करने के लिए, सुदृढ़ बनाने के लिए, उर्जावान बनाने के लिए रेकी अभ्यास श्रेष्ठ, सहज व सरल है.

 

Join Online REIKI & Feel

सद्इच्छा और सही समझयुक्त मन, स्वस्थ व संतुलित षरीर एक ऐसी महानतम संपत्ति है जिसका एक व्यक्ति स्वामी बन सकता है. अच्छा स्वास्थ्य हमारी अंतस निधि की कूंजी है, साथ ही साथ सामान्यरुप से जीवन में आनंद पाने का रहस्य है. अच्छा स्वास्थ्य एक महान जीवन की सृष्टि करता है. हमारे संसार की संरचना करनेवाले सभी तत्वों एवं षक्तियों में, हमारा मन एवं षरीर ऐसा तत्व है जो अत्यंत महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है. वास्तव में, मन एवं षरीर को षुद्ध करने के लिए, सुदृढ़ बनाने के लिए, उर्जावान बनाने के लिए रेकी अभ्यास श्रेष्ठ, सहज व सरल है. रेकी उर्जा एक अदृष्य तत्व है जिसमें विलक्षण ष्षक्ति है कि वह कोई भी रुप धारण कर सकता है.
रेकी के अभ्यास की विधि इतनी सरल है की कोई भी व्यक्ति इसे किसी भी स्थिति में किसी भी समय कर सकता है। रेकी हमारे पारंपरिक योग, प्राणायाम, ध्यान जैसी विधियों का खंडन बिलकुल नहीं करती बल्कि रेकी, साधकों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकती है। बशर्ते आप किसी योग्य रेकी मास्टर्स द्वारा प्रशिक्षित हो।
रेकी की प्रसिद्धि का प्रमुख कारण इसका एकदम सरल एवं असरदार होना है। रेकी का प्रयोग व्यक्ति में निहित ऊर्जा के स्तर को नियंत्रित करने एवं विश्रांति के लिए किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति ऊर्जावान महसूस करता है, जो उसकी कार्यकुशलता में वृद्धि होती है।

Amazing Fact and Secret About REIKI That Will Blow Your Mind. Learn Live Online REIKI Seminar

रैकी शब्द से हर कोई वाकिफ है। ज्यादातर लोग तनाव दूर करने, ऊर्जा चक्रो को सक्रिय करने के लिए इसकी थैरेपी लेते है। लेकिन क्या आप रैकी से जुड़ी कुछ ऐसी बातो को भी जानते है जो ना सिर्फ आपको हैरत में डाल देगी बल्कि आप इसे लेने के लिए भी सोचेंगे। पढ़िए रैकी से जुड़े फैक्ट जिन्हें जान कर आप हैरत में पड़ जायेंगे।

क्या है रैकी

रैकी एक जापानी शब्द है जिसे कुछ लोग शक्तिपात के नाम से भी जानते है लेकिन वास्तव में रैकी शक्तिपात से अलग है। हम कह सकते है की दोनों में ही ऊर्जा का प्रवाह एक स्त्रोत से दूसरे में दिया जाता है लेकिन इसके अंदर कुछ अलग बाते है। रैकी ज्यादार लोग लेते है तनाव दूर करने के और आराम पाने के लिए या फिर अपने अंदर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ ही चक्रो को activate करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। रैकी इसलिए है ताकि आप सही तरह से जीवन का आनंद उठा सके।

रैकी हमें कई फायदे मिलते है।

Reiki द्वारा हम ना सिर्फ तनाव को दूर भगा सकते है बल्कि खुद के स्वास्थ्य से जुड़े कई स्तर पर लाभ पा सकते है। ये हमारे मानसिक और शारीरिक दर्द को दूर करने का काम करती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। रैकी से जुड़े फैक्ट द्वारा हमें ये जानने को मिला है की रैकी तीनो स्तर पर इस्तेमाल की जाने वाली चिकित्सा है। Reiki में भी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर के चरण है।

रैकी से जुड़े फैक्ट

हर किसी में रैकी की क्षमता होती है जरुरत है तो बस इसे जाग्रत करने की। Reiki को ग्रहण करने वाले व्यक्ति उसकी मात्रा को निर्धारित करते है। चेतन मन से नहीं पर अवचेतन मन में वो इसे कहा इस्तेमाल करना है इसका भी निर्णय ले लेते है। रैकी द्वारा हीलिंग वास्तव में वो व्यक्ति करता है जो उसे ग्रहण करता है ना की वो जो रैकी चैनल यानि प्रवाहित करता है।

रैकी में खुद का आत्मरक्षा कवच होता है जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। इसके हिसाब से तो रैकी नकारात्मक ऊर्जा से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।

रैकी से जुडी कुछ अनसुनी बाते

reiki की energy को दूर से भी भेजा जा सकता है। यानि पुरे विश्व में हम कही से भी रैकी प्रवाहित कर सकते है और ग्रहण कर सकते है।
रैकी का सबसे खास तथ्य ये है की इसे प्रोग्राम किया जा सकता है यानि हम इसे सेट कर सकते है की बाद में हमें इसे कब करना है और ग्रहण करना है।
Reiki में जो ब्रह्माण्डीय ऊर्जा इस्तेमाल होती है उसके स्त्रोत निर्धारित है और लिमिटेड है इसलिए कही ऐसा ना हो की रैकी चैनल करने वाला व्यक्ति इसकी कमी से ग्रस्त होने लगे।

Power Of Touch - Learn Live Online Reiki

जीवन में संतुलन और हीलिंग को बढ़ावा देने में मदद करती है और अंदर और दुनिया में बाहर तालमेल बनाती है। बहुत ज्‍यादा स्‍ट्रेस, टेंशन और इमोशनल भावनाओं को रिलीज करने में मदद करता है जिसे हम जीवन में विभिन्न परिस्थितियों के कारण अपने अंदर स्‍टोर करते रहते हैं। जैसे हमारे पास एक फिजिकल बॉडी है, हमारे पास एक एनर्जी बॉडी भी है और रेकी एक सुंदर उपकरण है जो न केवल हमारी बॉडी के फिजिकल पहलुओं को संतुलित करने में मदद करता है, बल्कि किसी भी तरह की स्‍टोर आंतरिक ब्लॉक और कंडीशनिंग को भी रिलीज करता है। मन को साफ करने में मदद करता है और रिलैक्‍स को आने की अनुमति देता है। जीवन में किसी भी वित्तीय रुकावट के साथ प्रकाश और सार्वभौमिक जीवन शक्ति को प्रवाहित करने में मदद करता है। नींद को बढ़ाने का समर्थन करता है। यह लोगों की आध्यात्मिक जर्नी में सहायता और वृद्धि प्रदान करने में मदद करता है और लोगों की मनःस्थिति को बढ़ाता है। अभिव्यक्तियों और विकास की दिशा में काम करने में मदद करता है। लोगों को उनके जीवन में आगे बढ़ने में मदद करने के लिए स्‍टोर आघात और अवचेतन चिह्न को जारी करता है। रिलैक्‍स और अपने जीवन के किसी भी ब्लॉक को साफ करने के अलावा, यह देखा गया है कि रेकी लक्षणों को आसान बनाने और विभिन्न शारीरिक बीमारियों से गुजरने वाले लोगों को आराम करने में मदद करता है।

Join & Feel The Power Of Touch

LEARN LIVE ONLINE REIKI SEMINAR

उपचार की अद्भुत आश्चर्यचकित करने वाली हथेली के स्पर्श के माध्यम से चिकित्सा
इस आधुनिक युग के इस असुरक्षित वातावरण में स्वयं को, परिवार को,
समाज को और देश को सुरक्षित किजिए इस ईश्वरीय कृपा उर्जा से,
तो क्या आप करना चाहते है अनुभव इस दिव्य उर्जा का
सभी के लिए एक सुनहरा और सौभाग्यदायक अवसर
05/11/ 2023 को #LEARN#LIVE#ONLINE#REIKI#SEMINAR

Register Now

Just WhatsApp Your Name & City

9425085457

Scroll to Top